जबलपुरमध्य प्रदेश
घर से बुलाकर वृद्ध से कर दी मारपीट : पीडित लहूलुहान पहुंचा थाना

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के दीनदयाल चौक में दरमियानी रात एक युवक को घर से बुलाकर बदमाश ने मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। पूरा मामला आपसी लेनदेने के चलते हुए रंजिश का है । पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तनवीर अहमद पिता मोहम्मद अहमद लगभग 80 साल निवासी चांदनी चौक हनुमानताल ने पुलिस को बताया कि वह घर में था, तभी आरोपी गुड्डू यादव ने फोन कर दीनदयाल अग्रवाल पेट्रोल पंप बुलाया और वहां गालीगलौच करने लगा, जब उसने मना किया तो आरोपी ने जमकर मारपीट कर दी। जिससे वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।