जबलपुरमध्य प्रदेश
घर से बुलाकर की जमकर मारपीट : पुरानी विवाद को लेकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के गाजीनगर में दरमियानी रात एक युवक को घर से बुलाकर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर वहीं अधमरा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अकरम पिता रशीद 28 साल ने बताया कि वह गाजीनगर का रहवासी है। देर रात असलम ने उसे घर से बाहर बुलाया और फिर पुराने लेनेदेन को लेकर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।