घर से बिना बताए लापता बच्चे का 35 घंटे बाद भी नहीं कोई सुराग : एसडीईआरफ टीम चला रही सर्च ऑपरेशन

रीवा| खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्दी से है जहां बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय बच्चा जो बिना बताए घर से लापता हो गया। काफी तलाशने पर भी बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने लापता बच्चा कृष्णा आदिवासी पिता दुर्गा प्रसाद आदिवासी रंग सांवला जिसकी उम्र.8 वर्ष है जो 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे हर्दी तालाब के पास खेल रहा था वही से घर बालों को बिना कुछ बताएं अचानक कहीं गुम गया है परिजनों ने बताया कि सभी जगह ढूंढ चुके हैं पर कहीं नहीं मिलाl
जिसके बाद परिजनों द्वारा शाहपुर पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस बच्चे को ढूंढने में लगी हैं लेकिन 35 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नही चला। वही परिजनो कि शंका के आधार पर एनडीआरएफ की टीम 1 घंटे से लगातार तालाब की छानबीन कर रही है लेकिन कुछ पता नही चल रहा हैl
दरअसल ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है वही मौके पर पहुंचे शाहपुर थाना के नवागत थाना प्रभारी पदभार ग्रहण करते ही ज्ञानेंद्र कुमार पटेल, एएसआई अजय पाण्डेय,चौकी प्रभारी खटखरी आरती वर्मा, कांग्रेस पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मऊगंज मनोज सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुद्रिका पटेल ग्राम पंचायत भलुहा सरपंच योगेंद्र शुक्ला सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अभी भी बच्चे की तलाश जारी है।