घर में सबकुछ ठीक फिर भी महिला झूल गई फांसी पर
रांझी के बजरंग में घटना जांच में जुटी पुलिस

यशभारत, संवाादददाता जबलपुर। घर में सबकुछ ठीक-ठाक चलने के बाबजूद एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह बात परिजनों के गले भी नहीं उतर कि रात में सब ठीक तो फिर महिला ने क्यों आत्महत्या की। घटना रांझी के बजरंग नगर क्षेत्र की है जहां पर एक महिला ने खुदखुशी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
अभी आ रही हूं तुम लोग सो जाओ
मृतिका की नंद ज्योति बेन ने बताया कि भाभी कंचन बेन रोजाना की तरह ऊपर कमरे में सोने चल गई थी परंतु कमरे में पंखा नहीं होने से भाभी नीचे ही सोने को बोल रही थी। एक बार जब भाभी को बुलाने पहुंची तो कह रही थी कि आ रही हूं परंतु कुछ देर बाद तक भाभी नहीं आई और जब जाकर देखा तो भाभी फांसी पर झूली हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कोई विवाद नहीं समझ नहीं आ रहा है
मृतिका की नंद ज्योति बेन का कहना है कि भाई आकाश और भाभी के बीच कोई विवाद नहीं था परिवार के सभी सदस्य हंसी-खुशी रह रहे थे। परंतु भाभी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है समझ नहीं आ रहा है।