खलरी में सरपंच की हत्या : सामाजिक पंचायत के पुराने विवाद को लेकर छिड़ी थी जंग, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के खलरी गांव में दो परिवारों में हुए खूनी संघर्ष के बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर सरपंच को मौत के घाट उतार दिया गया। तो वहीं इस घटना में उनके भाई को भी चोटे आईं, जो अस्पताल में इलाजरत है। जिस समय आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, यहां विवाह समारोह चल रहा था। जहां एकराय होकर बर्मन समाज के लोग पुराने सामाजिक पंचायत के विवाद को लेकर पटैल परिवार पर टूट पड़े। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी है। घटना के बाद गांव में तीन थानों की पुलिस तैनात है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार ग्राम खलरी में मारपीट होने की सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे , नंदनी पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खलरी सिहोरा अपने घर के छत ग्राम खलरी में थी एवं उसके पिता जयकुमार पटैल एवं चाचा राजेश पटैल जो गांव के सरपंच हैं , घर के सामने ग्राम खलरी तालाब के पास खड़े होकर बात कर रहे थे तभी अचानक गांव के श्रीराम बर्मन, शंकर बर्मन और रज्जू बर्मन उसके घर के सामने तालाब के पास आकर उसके पिता जयकुमार पटैल और चाचा राजेश पटैल को सामाजिक पंचायत के पुराने विवाद की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे, उसके चाचा राजेश पटैल ने गाली गलौज करने से मना किया तो तीनों ने लाठी-डंडा से हमला कर उसके चाचा के साथ मारपीट करने लगे, उसके पिता जयकुमार पटैल बीच बचाव करने लगे तो उसके पिता के साथ भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
उसी समय अभिषेक बर्मन अपने हाथ में लोहे की गुप्ती, नम्मू बर्मन डंडा लेकर आ गये और उसके पिता जयकुमार पटैल एवं चाचा राजेश पटैल के साथ गुप्ती एवं डंडे से मारपीट करने लगे, वह एवं उसके भाई श्रीराम पटैल, गांव के भोलू पटैल ने बीच बचाव किये। श्रीराम बर्मन, शंकर बर्मन, रज्जू बर्मन, अभिषेक बर्मन और नम्मू बर्मन ने पीडि़ता के पिता और चाचा पर लोहे की गुप्ती एवं डंडे से कई वार किए। जिससे उसके चाचा राजेश पटैल बुरी तरह घायल हो गए। पीडि़ता ने बताया कि इस घटना में उसके पिता
जयकुमार को भी चोटे आईं। जिन्हें डम्फ र से इलाज के लिये शासकीय अस्पताल सिहोरा लाया गया, जहां इलाज के लिए जबलपुर रेफ र कर दिया गया।
सरपंच ने तोड़ा दम
मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में गोसलपुर के पास सरपंच राजेश पटैल उम्र 39 वर्ष की मृत्यु हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मामला जांच में लिया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा शुतकीर्ति सेामवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
ये हुए गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए नम्मू उर्फ अवधेश बर्मन पिता रामनाथ बर्मन उम्र 65 वर्ष, शिवकुमार उर्फ सुंदर बर्मन पिता रामनाथ बर्मन उम्र 53 वर्ष तथा मथुरा उर्फ रज्जू बर्मन पिता रामनाथ बर्मन उम्र 66 वर्ष तीनों निवासी खलरी सिहोरा को अभिरक्षा मे लेते हुये शेष फरार आरोपियो की तलाश जारी है।