घर बैठें करें मातारानी के दर्शन: जबलपुर जिले के विशेष दुर्गा मंदिर / पंडाल की ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था


माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर , तेवर भेडाघाट जबलपुर
आरती का समय – सुबह 8:00 बजे शाम 7:00 बजे
मन्दिर के पट खुलने एवम बन्द होने का समय –
सुबह – 5:00 बजे खुलते है। दोपहर – 12:00 बजे बन्द हो जाते है ।
दोपहर -12:30 बजे खुलते है।
शाम – 6:45 बजे बन्द हो जाते है। 7:00 बजे खुलते है।
रात्रि-10:00 बजे बन्द हो जाते है।
विशेषता – यह धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। 7 वीं शताब्दी की अत्याधिक प्राचीन प्रतिमा है।
मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां जो मूर्ति है वह धरती के अंदर से प्रकट हुई थी। शक्तिपीठ मन्दिर है
माता बड़ी खेरमाई मंदिर , हनुमान ताल जबलपुर-482002
आरती का समय – सुबह 6:30 से 7:00 बजे शाम 6:30 से 7:00 बजे
नवरात्रों आरती 9 दिनों तक प्रातः 5:00 से 5:30 तक
मन्दिर के पट खुलने एवम बन्द होने का समय –
सुबह – 6:00 बजे खुलते है। दोपहर – 1:00 बजे बन्द हो जाते है ।
शाम – 4:00 बजे खुलते है। रात्रि-10:00 बजे बन्द हो जाते है।
नोट – नवरात्रि पर्व मे सप्तमी,अष्टमी एवम नवमी तिथि को पट रात्रि 12:00 बजे बन्द होते है ।
विशेषता – खेरमाई मन्दिर प्राचीन मन्दिर है। दुर्गा शक्तिपीठ मन्दिर है ।
सिटी बंगाली क्लब काली माता मन्दिर, सिविक सेंटर-४८२००१
प्रतिदिन सुबह आरती 8.30 बजे
प्रतिदिन संध्या आरती 8 बजे
सिद्धपीठ श्री काली माई मन्दिर, सदर, जबलपुर – 482001
आरती का समय – प्रात: 7:00 बजे , रात्रि 10:00 बजे
मन्दिर के पट खुलने एवम बन्द होने का समय –
सुबह – 7:00 बजे खुलते है। दोपहर – 1:00 बजे बन्द हो जाते है ।
शाम – 4:00 बजे खुलते है। रात्रि- 9:30 बजे बन्द हो जाते है।
विशेषता – जबलपुर के सदर इलाके में स्थित काली माई का मंदिर जहाँ मां काली की
करीब 550 साल पुरानी प्रतिमा विराजमान है. मान्यता है कि स्वयंसिद्ध माता काली की भव्य
प्रतिमा गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित की गई थी.
छोटी खेरमाई माता मंदिर, एम.एल.बी स्कूल के बाजु में , राईट टाउन जबलपुर -४८२००१
आरती का समय – सुबह – 9:00 बजे शाम – 7:30 बजे
नोट – मन्दिर मे चैनल गेट बन्द होने के उपरांत भी दर्शनार्थी दर्शन कर सकते है।
विशेषता – छोटी खेरमाई मन्दिर 200 वर्ष पुराना प्राचीन मन्दिर है ।
मन्दिर मे गौडवंश कालीन देवी की प्रतिमा है । यह शक्ति पीठ मन्दिर है।