जबलपुरमध्य प्रदेश
घर खाली कराने को लेकर विवाद : मिस्त्री के सिर में हमला कर किया घायल

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में मिस्त्री के घर में रह रहे आरोपी ने अचानक मिस्त्री को ही घर से निकालने का दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया तो सिर में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बबलू बर्मन 42 वर्ष निवासी क्रेसर बस्ती ने पुलिस को बताया कि मिस्त्री का काम करता है। उसके घर में विशराम चौधरी रहता है जो कहने लगा कि मेरे घर से निकल जा , उसने घर से निकलने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये विशराम ने किसी चीज से सिर में हमला कर घायल कर दिया।