घमापुर हत्याकांड का खुलासा: आरोपी को सिहोरा से किया गिरफ्तार
बैठते समय पैर लगने के बाद दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम

जबलपुर यशभारत। घमापुर के कुच बंधिया क्षेत्र दरमियानी रात एक युवक की हत्या कर दी गई। शराब के नशे में धुत 15 साल के युवक ने चाय दुकान पर खड़े युवक पर उस वक्त हमलाकर दिया जब वह घर जाने के लिए साथियों से हाथ मिला रहा था मामले के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नाबालिग को सिहोरा से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है |
घमापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदमारी निवासी 18 वर्षीय आकाश कोरी अपने साथियों के साथ चाय दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहा था तभी 15 वर्षीय किशोर शराब के नशे में धुत होकर आकाश के पास पहुंचा और गाली गलौज करने लगा आकाश ने गाली गलौज करने से मना किया तो 15 साल के युवक ने जेब में चाकू से तब तक बार किया जब तक कि वह बेहोश होकर नीचे नहीं गिर गया। घटना में ज्यादा खून बहने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया था|