घमापुर में सायकिल सवार युवक को बीच रास्ते रोककर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर किया लहूलुहान : क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के एसबीआई बैंक के सामने मजदूरी कर सायकिल से घर लौट रहे एक युवक को बीच रास्ते रोककर दो आरोपियों ने मारपीट कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे पहले युवक कुछ समझ पाता दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दीपक सेन 32 वष्र निवासी मंगल पराग मैदान कछियाना ने बताया कि वह तुलाराम चौक में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान मेंं काम करता है । देर रात दुकान मेें काम करने के बाद साईकल से घर वापस आ रहा था । तभी शीतलामाई एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा वहां 2 युवकों ने उसकी सायकिल का हेंडल पकड़कर रास्ता रोक लिया और चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया।