घमापुर में सब्जी व्यापारी को लात-घूसों से अधमरा किया : बेटी से छेडख़ानी
रात में थाने में जमकर हुआ हंगामा, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के करियापाथर में दरमियानी रात सब्जी का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के साथ दो आरोपियों ने लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब उनका मन नहीं भरा तो पीडि़ता का सब्जी का ठेला पलटा दिया और साथ में जा रही बेटी से भी छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद रात में थाने में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चिंतामन काछी करियापाथर, घमापुर का निवासी है। जो कल रात अपना सब्जी का ठेला लेकर जा रहा था। रास्ते में नीलू तिवारी और शानू राजपूत मिले। चिंतामन ने दोनों ने रास्ता देने के लिए अपने वाहन दूर करने की बात कही। जिसके बाद दोनों भड़क गए और लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, उनका सब्जी का ठेला भी पलटा दिया।
बेटी को किए भद्दे कमेंट्स
पीडि़त चिंतामन ने बताया कि उसकी बेटी के साथ भी आरोपियों ने छेडख़ानी शुरु कर दी और भद्दे कमेन्ट किए। जब पीडि़त ने विरोध किया जूते चप्पलों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पत्थरबाजी का आरोप
पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष नीलू और शानू राजपूत ने भी मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि चिंतामन काछी ने उनकी कार में तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।