जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में भड़की आग : 3 लाख का सामान जलकर खाक, दमकल के दो वाहन पहुंचे

जबलपुर, यशभारत। घमापुर चौक के समदडिय़ा कॉम्प्लेक्स के पीछे एक मकान में आज दोपहर करीब 1.30 बजे आग लग गयी और देखते ही देखते गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पीडि़त ने नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ननि के पहुंचे दो वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार घमापुर चौक स्थित राजा सोनकर के मकान में आज आग भड़क गयी। जिसकी सूचना पर पहुंचे ननि अमले ने आग पर बमुश्किल काबू पा लिया।
3 लाख का सामान जलकर स्वाहा
बताया जाता है कि इस अग्रिकांड में गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। पीडि़त का करीब 3 लाख का घर का सामान चल गया। यह अग्रिकांड शॉट सर्किट से लगी है। जिसकी जांच जारी है।