जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में बर्थडे पार्टी में जा रहे युवक को घोंप दी चाकू : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के गणेश चौक में बर्थडे पार्टी मनाने अपने दोस्त के साथ जा रहे एक युवक को रंजिशन आरोपी चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गया। थाने पहुंचे पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोहित वंशकार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपने दोस्त विनय के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने जा रहा था, तभी रास्ते में राजा वर्मा मिला जो कहने लगा कि शुभम के साथ रहते हो और गालीगलौच करने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।