जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में फटाका फोडऩे को लेकर घमासान : बादशाह ने युवक की पीट में घोंप दिया चाकू, 4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में फटाका फोडऩे को लेकर हुए भारी विवाद के बीच युवक की पीठ को चाकुओं से गोदकर चारों हमलावर फरार हो गए। घटना के दौरान मचे शोर शराबे के बीच आनन-फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय महिला निवासी घमापुर ने बताया कि अपनी बेटी के साथ, ननद के घर से वापस अपने घर जा रही थी तभी घर के सामने पड़ोसी बिल्लो बादशाह, शंकर , भूपेन्द्र छोटू वंशकार सुतली बम फ टाका फ ोडऩे की बात पर पति चंद्रशेखर के साथ गाली गलौज करने लगे। जब पति ने मना किया तो बिल्लो बादशाह ने चाकू से हमलाकर उसके पति के पीठ में चोट पहुंचा दी।