घमापुर में जुआफड़ पर रेड : 1 लाख 33 हजार कैश जब्त, 26 जुआरियों को दबोचा, सरगना फरार

जबलपुर, यशभारत। शहर में दीपावली के बाद से जुआ फड़ों की बाढ़ आ गयी है। रात के अंधेरे में रौशन हो रहे फड़ों में लाखों के दांव लगाए जाते है। जिसके बाद आज मंगलवार अलसुबह 5 बजे घमापुर पुलिस ने हनुमानमंदिर के पास रेड मारकर, 26 जुआरियों को दबोच लिया। जुआ खिलवा रहा सरगना पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घमापुर थाना प्रभारी गंगाराम चंद्रवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी सिद्ध बाबा की पहाड़ी, हनुमानमंदिर के पास घमापुर में जुआं फड़ संचालित हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, आज सुबह रेड मारी। मौके से 26 लोगों को दबोचा गया है। जो शहर के अनेक थाना क्षेत्रों के निवासी है।
लंबे समय से संचालित हो रहा है फड़
पकड़े गए जुआरियों ने बताया कि यहां लंबे समय से जुआं फड़ संचालित हो रहा है। जिसको दीपू ठाकुर संचालित करता है। पुलिस ने जिस वक्त रेड मारी, दीपू मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि किसी से सूचना मिलने के बाद फड़बाज ने दौड़ लगा दी। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।