जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
घमापुर में चाकूबाजी : 2 बदमाशों ने घेरकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत |घमापुर थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को बीच रास्ते रोककर दो हथियारबंद युवकों ने प्राणघातक हमला करते हुए चाकू से गोद कर मौके से फरार हो गए| आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया| पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
जानकारी अनुसार थाने में मुनेश कुचबंधिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मिश्री कुचबंधिया एवं कमल ने धारदार चीज से हमलाकर उसके बाएँ हाथ में चोट पहुँचा दी है। पुलिस आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल ते हुए उन्हें गिरफ्तार करने लगातार दबिश दे रही है|