घमापुर में ऑटो चालकों का बवाल : कमीशन के चक्कर में बका से किया वार, लहूलुहान थाने पहुंचा युवक

जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर में दो ऑटो चालक सवारी बैठालने के बाद कमीशन को लेकर झगड़ पड़े। देखते ही देखते गोपाल होटल के पास आरोपी चालक ने बवाल कर दिया और जमकर गाली गलौच करते हुए बका से हमला कर दूसरे ऑटो चालक को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार वीरेन्द्र सोधा उर्फ वीरू उम्र 32 वर्ष निवासी चंादमारी तलैया नवीन दुर्गा मंदिर के पास ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाता है। जब अपनी सवारी ऑटो लेकर गोपाल होटल पहुंचकर सवारी उतार रहा था, उसी ऑटो का चालक रोहित वंशकार आया और सवारी उतारने-बैठाने के नाम पर 50 रूपये मांगने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो रोहित वंशकार उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तभी रोहित वंशकार का दोस्त लक्ष्मण वंशकार का लड़का रोहित वंशकार तलवार नुमा बका लेकर आया और हमला कर, जख्मी कर दिया। दोनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुुये भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी रोहित वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी शीतलामाई को अभिरक्षा में लेते हुये फ रार आरोपी रोहित की तलाश जारी है।
धारदार हथियार से किया वार
तो वहीं, थाना गोरखपुर में अजय चक्रवर्ती उम्र 34 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी ने पुलिस को बताया कि वह अंडे की दुकान चलाता है । रात लगभग 8 बजे वह अपने घर जा रहा था, उसी समय रास्ते में तरूण विश्वकर्मा अपने दोस्त साहिल भाटरा और सूजल तिवारी के साथ उसे रोककर शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगा, उसने पेैसा देने से मना किया तो गली गलोज कर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये, उसके बाद वह घर चला गया कुछ देर बाद सूजल तिवारी उसके घर आया और बोला कि पापा बुला रहे हैं तो वह एवं अखलेश दोनों सूजल तिवारी के कहने पर सूजल तिवारी के साथ सूजल तिवारी के घर के सामने पहुंचे तो बबलू मिला और उसे समझाने लगा । उसी समय साहिल भाटरा एवं सूजल तिवारी उसके साथ गाली गलोज कर मारपीट करने लगे एवं बोले कि तरूण को पैसा क्यों नहीं दिये। हम लोगों को शराब पीना है तथा साहिल भाटरा ने किसी धारदार चीज से हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुूटी है।