घमापुर में एप डाउनलोड करवाकर एकाउंट से 70 हजार रूपये पार : जालसाज ने मैसेज कर हड़पी रकम

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के द्वारकानगर लालमाटी में ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एप डाउनलोड करवाकर, बैंक अकाउंट से जालसाज ने 70 हजार रुपए हड़प लिए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत मामला दर्ज कर, सायबर पुलिस की सहायता से अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को करिश्मा बचवानी 46 वर्ष निवासी द्वारकानगर लालमाटी ने बताया कि उसका बैंक अकाउण्ट सेंट्रल बैंक शाखा जीसीएफ में है । 28 जून 2022 को मोबाइल पर मैसेज आया कि आप प्ले सटेर पे एक एप डाउनलोड करो,उसने वैसे ही किया क्योकि उन्हौंने कहा कि मात्र 10 रूपये आपको पे करना है। फ ोन पे से पेमेण्ट किया । सुवह केवल 10 रूपये ही कटे थे । उसके बाद फिर कॉल आया और कहा कि ओटीपी बताओ लेकिन उसने नही बतायी उसके बाद भी कुछ समय में ही कई ओटीपी आये और 10-10 हजार रूपये करके उसके 70 हजार रूपये कट गये । पुलिस ने जांचोपरांत मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।