घमापुर में आंखों से काजल चुरा लेते थे शातिर चोर : 52 हजार के मोबाइल बरामद

जबलपुर यश भारत| घमापुर पुलिस ने बुधवार की दरमियानी रात दो ऐसे शातिर चोरों को दबोचा है जो पलक झपकते ही आंखों से काजल चुरा लेते थे पकड़े गए दोनों शातिर आरोपियों से पुलिस ने 52 हजार के मोबाइल बरामद किए हैं जिनसे पूछताछ जारी है |
घमापुर एएसआई के• पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरियों की अनेक शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद लगातार मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया जा रहा था साथ ही आरोपियों की हर हरकत पर पुलिस की पैनी नजर थी |
– चार कीमती मोबाइल किए जप्त
पुलिस ने बताया कि जीसीएफ फैक्ट्री सीनियर क्लब के पास से आरोपी करण पिता दीपचंद बेन उम्र 20 साल निवासी हनुमान टोरिया और इसके साथी प्रिंस राठौर पिता पिता बाबूलाल राठौर उम्र 21 साल निवासी मयूर कला मंदिर को दबोच कर जब पूछताछ की गई तो आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब बामन हजार रुपए बताई जा रही है|
– ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि दोनों साथी अपने काम में माहिर हैं पहला साथी मोबाइल धारक को बातों में उलझा का आसपास का एड्रेस पूछता था तो वहीं दूसरा साथी तब तक मोबाइल पर कर्जा चुका होता था पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अनेक चोरियां कबूल की है जिनसे पूछताछ जारी है|