घमापुर-मदनमहल में चोरों ने सूने मकानों पर किया हाथ साफ : 70 हजार के जेवरात, सायकिल व सिलेंडर कर दिया पार

जबलपुर, यशभारत। शहर के घमापुर और मदनमहल थाना क्षेत्र में चोरों ने रैकी कर हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घमापुर में जहां सोने और चाँदी के जेवरात कीमत करीब 70 हजार तो वहीं मदनमहल में गैस सिलेंडर और सायकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार रतन चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी घमापुर ने पुलिस को बताया कि अपने बड़े भाई मंजू चौधरी के घर भाभी की तबियत खराब होने से सपरिवार देखने गये थे। रात लगभग 3 बजे वह घर वापस आकर ताला खोलकर सो गया था, बाद में उसकी बेटी भावना एवं पत्नी घर आयीं और किसी काम से घर में रखी आलमारी खोली तो देखीं कि आलमारी का लॅाकर टूटा था, पत्नि ने उसे बताया कि लॉकर में रखे 45 हजार रूपये एवं सोने-चांदी के जेवर गायब है। कोई शातिर चोर दरम्यिानी रात में मेन गेट की सांकर खोलकर घर के अंदर घुसकर आलमारी के लॉकर से नगदी सहित जेवर लगभग 70 हजार रूपये कीमती चोरी कर ले गया।
बीमार भाभी को देखने गया था, घर में हो गई चोरी
इसी प्रकार थाना मदनमहल में ब्रजेन्द्र कुमार पटैल उम्र 67 वर्ष निवासी स्नेहनगर ने पुलिस को बताया कि घर में ताला बंद कर रिश्तेदारी में ग्राम टिकरिया चला गया था। दोपहर 2 बजे घर आकर देखा कि घर के 3 ताले टूटे हुये थे अंदर जाकर देखा तो इंडेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर तथा एक साईकिल गायब थी।
फुटेज में दिखे आरोपी
पीडि़त ने बताया कि जब उसने अपने घर के सीसीटीव्ही फ ुटेज देखे तो 2 लड़के उसके घर से सिलेण्डर ,साईकिल जिनकी कीमत करीब 5 हजार रुपय लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों पर एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।