गढ़ा की एसआरएल पैथालाॅजी लैब सीलः शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर खुद मरीज बनकर लैब पहंुचे, सैंपल निकालते ही ताला लगाया लैब पर

जबलपुर, यशभारत। अवैध रूप से चल रहे हैं ेतस पैथोलाॅजी के कलेक्शन सेंटर पर डा के के वर्मा के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय की टीम ने कार्यवाही की जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सेंटर को सील कर दिया गया नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड की जांच केवल मुख्य पैथोलाॅजी लैब में की जानी चाहिए जबकि यहां पर गढ़ा बाजार स्थित एसआरएल लैब में वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं डाॅक्टर के के वर्मा स्वयं मरीज बनकर बैठे हैं और कलेक्शन सेंटर में उनका सैंपल हो रहा है जिसकी सूचना े.त.स. के एरिया मैनेजर को दी गई और तत्काल प्रभाव से कलेक्शन सेंटर सील कर दिया गया यह कार्यवाही ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ संजय मिश्रा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रत्नेश कुरारिया के निर्देश पर डाॅ के के वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय और उनकी टीम ने की। पिछले हफ्ते ही पैथोलाॅजी की जांच हेतु उड़न दस्ता दल का गठन किया गया था। जिसमे डा एहतेशाम अंसारी जिला स्वास्थ अधिकारी, डाॅ के के वर्मा शिशू रोग विशेषज्ञ , डाॅ विभोर हजारी चिकित्साधिकारी और डाॅ प्रियंक दुबे चिकित्सा अधिकारी है।