जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ग्वालियर में 298, जबलपुर में 242, सागर में 152 नए केस मिले

WhatsApp Icon
Join Application

रविवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक जबलपुर, ग्वालियर और सागर में कोरोना विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर में 298 और जबलपुर में 242 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ यहां कुल एक्टिव केस 865 हो गए हैं। रविवार को 5300 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा सागर में 152 नए संक्रमित मिले हैं। होशंगाबाद में 24, खंडवा में 35 और छिंदवाड़ा में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुना में दो नए मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 2317 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं और यही प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट भी हैं। ग्वालियर में जज भी पॉजिटिव आए हैं। भोपाल में 27 बच्चे संक्रमित मिले हैं। उज्जैन में 93 और रतलाम में 44 मरीज आए हैं।

भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व सांसद ने बताया कि उनको गले मे खराश और एक दिन हल्की सी खांसी आई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह होम आइसोलेशन में हैं। संजर पहली लहर में सितंबर 2020 में संक्रमित हो चुके हैं। तब उनको लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था। उनको वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। भोपाल में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 210 संक्रमित मिले हैं। गोविंदपुरा में 112 ओर बैरागढ़ में 56 मरीज मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button