ग्वालियर में कल मुस्लिम पर्व मुहर्रम की धूम : हर गली चौराहे पर सजे ताजिये

ग्वालियर l देश में सभी त्योहार धूम धाम से मनाये जाते और इन और और इन त्योहार मनाने का मूल उद्देश्य होता है आपस में सभी धर्म और जाती के लोगो में भाइचारा बढाना इसी के चलते कल देश में मुहर्रम पर्व की तैयारी जोरो से चल रही है हर गली चौराहे पर ताजियें सजे है वही ग्वालियर की इन्द्रा कालोनी में भी युवाओं द्वारा ताजिये बनाये गये और वे सभी मुस्लिम भाइ मुहर्रम की खुशी में मोहल्ले पडोस में मिठाइया बाटं रहे है …
मुहर्रम मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण पर्व है और इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. इस महीने का दसवां दिन आशूरा के रूप में मनाया जाता है, जो मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को मातम और शोक के रूप में मनाते हैं. इसी दिन कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. इस महीने को इमाम हुसैन की मौत के मातम के रूप में याद किया जाता है और लोग गमजदा होकर ताजिए निकालते हैं और दुख प्रकट करते हैं.
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 17 जुलाई को दुनिया भर में आशूरा मनाया जाएगा. आशूरा के दिन ही ताजिए निकाले जाएंगे और ताजियादारी की जाएगी. आशूरा यानी मुहर्रम के माह के दसवें दिन इस्लाम की रक्षा करने वाली कर्बला की जंग में इमाम हुसैन सबसे छोटे लड़ाके थे, जो लड़ते हुए शहीद हो गए थे.