ग्वालियर अस्पताल में सिरप से निकले कीड़े, जांच में जुटा ड्रग विभाग
Worms found in syrup at Gwalior hospital, drug department investigating

ग्वालियर अस्पताल में सिरप से निकले कीड़े, जांच में जुटा ड्रग विभाग
ग्वालियर, यश भारत। जिला अस्पताल मुरार के अधीन प्रसूति गृह अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ओपीडी से मिली एजिथ्रोमाइसिन सिरप की बोतल में कीड़े निकलने की शिकायत की है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले महिला ओपीडी से सिरप लेकर घर गई थी। बोतल खोलने पर उसमें कीड़े दिखाई दिए, जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि शिकायत की जानकारी मिलते ही ड्रग विभाग को सूचना दी गई, और विभागीय टीम ने अस्पताल के दवा स्टोर से सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया कि यह बैच केवल ग्वालियर के लिए भेजा गया था, अन्य जिलों में इसकी आपूर्ति नहीं की गई थी।
वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम ने संबंधित एजिथ्रोमाइसिन सिरप की खेप को वितरण केंद्रों से वापस मंगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, एहतियातन अन्य दवाओं के भी सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला पहले से गंभीर बना हुआ है। हाल ही में छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में तीन साल की बच्ची अम्बिका विश्वकर्मा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद राज्य में सिरप कांड से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेशभर में एंटीबायोटिक सिरप की गुणवत्ता जांच के निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल सैंपल की रिपोर्ट भोपाल की लैब से आने का इंतजार है।







