ग्वारीघाट में मजाक-मजाक में लगा ली फांसी : बहन के घर जाकर भाई मौत के फंदे में झूला


जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के बागड़ा दफाई में बहन के घर गए भाई ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिस समय यह घटना हुई घर में सभी लोग खाना खाकर सो चुके थे। जब अलसुबह उठे तो भाई को मौत के फंदे में झूलता हुआ देखकर दंग रह गए। बताया जाता है कि युवक अक्सर अपने घर वालों ने फांसी लगा लेने का मजाक करता था। एक-दो बार घरवाले युवक की इस बात से परेशान हुए, लेकिन युवक यह मजाक में कहता था। कल युवक घरवालों से मरने की बात कर रहा था, लेकिन परिजनों ने सोचा कि यह मजाक कर रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जबलपुर मेडिकल शव का पीएम कराने पहुंचे शंकर पाजी निवासी रामपुर मोहल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सीटू उर्फ दत्ता भाऊ 40 वर्ष रामपुर बेन मोहल्ला का निवासी है और पेशे से टेंट हाउस व केटरिंग में कार्य करता था। अक्सर परिजनों को मौत का डर दिखाकर सताता रहता था। जिसके बाद परिजनों ने मामले को गंभीरता से लेना छोड़ दिया।
गुस्सा होकर बहन के घर गया था
युवक के दोस्त ने बताया कि दत्ता भाऊ गुस्सा होकर अपनी ग्वारीघाट निवासी बहन के घर रहने गया था, जहां देर रात युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।