
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के बिग बाजार में आज मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़ कंम मच गया जब एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनोज केशरवानी पिता कपूरचंद केशरवानी 45 वर्ष, बिग बाजार के सामने ग्वारीघाट का निवासी है। जिससे आज सोने वाले कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने जैसे ही यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले मृतक की बहन का स्वर्गवास हुआ था, जिसके गम से दुखी होकर भाई ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।