ग्वारीघाट में पीएम आवास से हो रही थी कच्ची शराब की डिलेवरी : 19 वर्षिय तस्कर को पुलिस ने दबोचा
60 लीटर कच्ची मदिरा जब्त
जबलपुर, यशभारत । थाना ग्वारीघाट अंंतर्गत एक प्रधानमंत्री अवास योजना के मकान के मकान से शराब की डिलेवरी करने वाला एक 19 वर्षिय तस्कर को पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। पकड़ा गया युवक लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त था। जिसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक खिरैनी पिपरिया तरफ से चार कुपियों में कच्ची शराब लेकर आया है और ग्राम भटोली मोड़ के पास नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास के कमरे में लाकर रखा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान भटौली वायपास मोड के पास नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास के पास दबिस दी गयी, जहां अभिषेक चौधरी उर्फ लाला उम्र 19 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 पोलीपाथर ग्वारीघाट शराब बेंच रहा था। जिसकी तलाशी लेने पर प्रधानमंत्री आवास में बने कमरे में जो अधूरा बना है, दरवाजा नहीं लगे है के अंदर 4 प्लास्टिक की कुप्पी में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला। शराब जब्त कर, पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।