ग्वारीघाट में पान दुकान संचालक को गले में घोंप दी चाकू : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के रेतनाका में देर रात पान की दुकान संचालित करने वाले युवक से मारपीट कर, गले में चाकू से वार कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। दोनों ही आरोपी परिचित थे और पुरानी रंजिश रखते थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।वहीं, आनन फानन में पीडि़त को परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सेवाराम कुशवाहा 46 वर्ष निवासी रेतनाका ग्वारीघाट ने बताया कि वह रेतनाका में दुकान चलाता है । देर रात उसका बेटा आकाश कुशवाहा पान की दुकान में था तभी मोंटी तिवारी उर्फ शुभम और आकाश यादव दुकान में आकर पुरानी बुराई को लेकर उसके बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे, आकाश कुशवाहा ने गालियां देने से मना किया तो आकाश यादव ने धारदार हथियार से हमलाकर उसके बेटे के गले में वार कर लहूलुहान कर दिया तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।