ग्वारीघाट में नहाने गए युवक की डूबने से मौत : तीन दोस्तों के साथ गया था कालीघाट, 20 फिट दूर भिटौली में मिला शव
तीन दोस्त आए थे नहाने, दो लहरों में समा गए थे, एक को गोताखोर ने बचाया, लाड़ले का शव देख परिजन हुए निढाल

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के कालीधाम घाट में तीन दोस्त नवरात्र पर्व के चलते बाइक में सवार होकर नहाने आए थे। इस दौरान नहाते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह अचानक लहरों में बह गया, तो वही दूसरा दोस्त भी लहरों में बहने लगा। जिसमें से एक को भिटोली के गोताखोर ने बमुश्किल बचा लिया, जबकि दूसरा युवक कालीघाट से करीब 20 फिट दूर बह गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका। गोताखोरों ने रेस्क्यू कर युवक का शव भिटौली घाट से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
प्रेमलाल भवेदी ग्वारीघाट पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दोस्त बाइक में सवार होकर नर्मदा नदी के कालीघाट में स्नान करने आए थे। इस दौरान हिमांशू ठाकुर उम्र 21 साल पिता रवि सिंह निवासी रामपुर गोरखपुर नदी के प्रवाह में बह गया। उसी के साथ बह गए एक अन्य दोस्त को गोताखोर घनश्याम बर्मन निवासी भिटोली ने बमुश्किल बचा लिया है।
नहीं जानता था तैरना
हिमांशु सिंह कालीघाट में नहा रहा था। वह तैरना नहीं जानता था, तब भी वह नदी में उतरकर नहा रहा था । इस दौरान मृतक का पैर फिसल गया और वह सम्हल नहीं पाया। जिससे वह नदी की लहरों में भिटौली घाट तक बह गया। जिसकी बॉडी भिटौली घाट में उतराती हुई मिली। जिसे गोताखोरों ने रेस्क्यू कर निकाला।
परिजनों का बुरा हाल
वहीं लाड़ले का शव परिजन निढाल होकर बेटे को उठ बैठने के लिए जोर लगा रहे थे। पुलिस और मौके पर उपस्थित पीडि़त के रिश्तेदारों ने जैसे-तैसे परिजनों को सम्हाला। इस घटना के बाद ग्वारीघाट क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।