जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्वारीघाट में आया के घर चोरी : सूने मकान का ताला तोड़कर बर्तन, टीव्ही सहित 5 हजार लेकर उड़े
जबलपुर। थाना ग्वारीघाट अंतर्गत एक आया के सूने मकान का ताला तोड़कर देर रात चोरों ने बर्तन, टीव्ही सहित अलमारी मेें रखे 5 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमति नीलम अहिरवार उम्र 35 वषज़् निवासी नई बस्ती ललपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विशुद हैल्थ केयर में आया का काम करती है। जब वह सिविल लाईन सोमनाथपुरी से अपनी मॉ के घर से ललपुर आयी तो उसके घर का ताला टूटा था अंदर रखा गैस सिलण्डेर चूल्हे सहित एवं 1 रंगीन टीव्ही तथा पेटी में रखे बर्तन एवं अलमारी में रखे 5 हजार रूपये गायब थें । कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात में सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित 18 हजार रूपये कीमती सामन चुरा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।