जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्वारीघाट में अजब-गजब चोरी : जब कुछ नहीं मिला तो 25 हजार का बाथरुम फिटिंग का माल किया पार

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के गुरू अर्जुनदेव कालोनी में एक अजीबो गरीब चोरी सामने आई है। जहां एक निर्माधाधीन मकान की ग्रिल तोड़कर चोर मकान के अंदर दाखिल हुए। लेकिन जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो बाथरुम फिटिंग का पच्चीस हजार का माल ले उड़े। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शिशिर राजपाल 41 वर्ष निवासी रतन नगर थाना गढ़ा ने बताया कि कन्सट्रक्शन का काम करता है। गुरू अर्जुनदेव कालोनी ग्वारीघाट स्थित प्लाट में मकान निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है । मकान में ताला लगा था । देर रात किसी अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान के सामने की खिड़की ग्रिल को कुछ हिस्सा तोडकर अंदर प्रवेश कर उसके मकान के चार बाथरूम के कुल 4 मिक्चर, 4 वाश वेसिन के नल, 4 अन्य नल कुल कीमती लगभग 25 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है ।