जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ग्वारीघाट-तिलवारा सहित सभी घाटों में नौकायान पर लगा प्रतिबंध: बरगी गेट खुलने के बाद लिया गया निर्णय … देखे.. वीडियो…


जबलपुर, यशभारत। बरगी के 15 गेट खोले जाने के बाद ग्वारीघाट, तिलवारा से लेकर सारे नर्मदा तटों पर चलने वाली नाव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसडीएम गोरखपुर ने इसके आदेश जारी करते हुए नौका संचालन करने वाले नाविकों तक जानकारी पहुंचाई है।
एसडीएम ने आदेश में कहा कि बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इस वजह से गेट खोले जा रहे हैं। बरगी बांध के गेट खुलने के कारण ग्वारीघाट, तिलवारा, सिद्वघाट, जिलहरी, लम्हेटा, भेड़ाघाट में पानी का स्तर बढ़ गया है इस स्थिति में नौकायान करना खतरे से खाली नहीं है इसलिए तत्काल से नौकायान संचालन में प्रतिबंध लगाया जाता है।