ग्वारीघाट : घर से गायब हुए छात्र का कालीघाट में मिला शव, सायकिल से बंधा था हाथ, 42 घंटे बाद परिजनों को मिली खबर, मामला संदिग्ध
बेलबाग में गुमइंसान की थी रिपोर्ट, परिजनों ने कहा-पुलिस जांच करे तो सच आ जाएगा सामने, पड़ताल जारी

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के कालीघाट में मिली 19 वर्षीय छात्र के शव के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। मृतक छात्र अपने दादा के घर बेलबाग आया था, जहां से बिना बताए गायब हो गया था। परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन जब कहीं कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाना बेलबाग में शिकायत की थी। पुलिस ने गुमइंसान कायम किया था, जिसके 42 घंटे बाद छात्र का शव पानी में डूबा हुआ मिला, जिसका एक हाथ सायकिल से बंधा हुआ था। पूरा मामला संदिग्ध है, लिहाजा पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतिजार कर रही है, तो वहीं परिजनों का कहना है कि मामले की यदि बारीकी से पड़ताल की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी, क्योंकि उनका बेटा क्यों बिना बताए घर से गायब होगा?
थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट के कालीघाट में कल दोपहर को 19 वर्षीय छात्र उदित राना पिता पवन राना निवासी सुहागी का शव बरामद किया गया था, उसका एक हाथ तार से सायकिल में बंधा था। मृतक के पास बैग और मोबाइल भी मिला है। लेकिन शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है।
फस्र्ट ईयर का छात्र था
मृतक के पिता पवन राना ने बताया कि बेटा उदित राना गोकलपुर शासकीय कॉलेज में फस्र्ट ईयर का छात्र था और सुहागी से अपने दादा के घर बेलबाग गया हुआ था। जहां से अचानक गायब हो गया। जिसकी रिपोर्ट 4 जुलाई 2022 को थाना बेलबाग में दर्ज कराई थी।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल पुलिस
पीडि़त पिता ने बताया कि गुमइंसान कायम होने के 42 घंटे बाद ग्वारीघाट में बेटे का शव मिला। उदित राना पढऩे में होशियार था और पूरे परिवार का सहारा था। पुलिस बेलबाग से ग्वारीघाट रोड के पूरे फुटेज खंगाले तो सच्चाई सामने आ जाएगा। उनके बेटे के साथ गलत हुआ है।