गौ हत्या मामला : पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, तोड़े गए अवैध अतिक्रमण

दमोह l दमोह में गौ हत्या के मामले पर मचे बवाल के बीच थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ हत्या एवं कट्टे से प्राणघातक हमले करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया और गौ हत्या में संदेही आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें गिरने की कार्रवाई जारी है, गौरतलब है कि तोड़े जा रहे अतिक्रमण अवैध थे और पहले से चिन्हित किए गए थे।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन रजक पिता राजकुमार रजक उम्र 38 साल नि. मरघटा रोड मछली मार्केट के सामने दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त छुडू यादव के साथ रूम देखने न्यू दमोह जा रहा था , तभी सीतावावली के पास बने मछली मार्केट मे सामने कल्लू उर्फ शमसेर कसाई घर मे भागा और घर से थोडी देर मे कल्लू, सादाब, समीर कुरैशी, नवाजिस कुरैशी डंडा, पत्थर लिये हुये गालियां देने लगे एवं जान से मारने की नियत से कट्टा से फायर किया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई ।
कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आरोपितों के पास से गौमांस बरामद किया एवं उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फायर करने और हमला करने के कारण आरोपितों कल्लू कुरैशी , कल्लू कुरैशी की पत्नी रेखा , सादाब
,समीर , नवाजिस पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सीताबाबली में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी। प्रशानिक अमला दल बल के साथ मौजूद।कल की घटना को देखते हुए प्रशासन की चाक चौबंद इंतजाम है ।