गौर-सालीवाड़ा का मामला: बीच सड़क में बर्थडे पार्टी मानने पहुंचे युवकों के साथ पुलिस ने क्या किया पढ़े पूरी खबर

जबलपुर,यशभारत। कोरोना संक्रमण के कारण 24 मई तक जनता कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। पहले से निर्देश है कि इस अवधि में कोई भी बेवजह घर से न निकलें बाबजूद लोग मान नहीं रहे हैं। सख्त निर्देश-हिदायत को दरकिनार कर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। ताजा मामला गौर-सालीवाड़ा का है जहां पर कुछ युवकों शराब के नशे में धुत्त होकर बीच सड़क में बर्थडे पार्टी मानने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी जब गौर चौकी पुलिस को लगी तो चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों की जमकर खैर खबर ली।
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार में 5 से 6 युवक गौर-सालीवाड़ा हाईवे पर पहुंचकर जन्मदिन पार्टी मानने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर जाकर देखा तो 5 युवक नशे में धत्ते थे दो-तीन युवक ऐसे थे जिनसे चलते तक नहीं बन रहा था। युवकों से नाम पता पूछा तो कोई भी इस हालात में नहीं था कि वह अपना नाम पता बता पाए। युवकों को समझाइश देकर घर भेज दिया गया। नशे में धुत्त एक युवक खुद को घमापुर का रहने वाला बता रहा था।