गौर बरेला की पॉलीथिन फेक्टरी में छापा: चोरी-छुपे बन रहे थे पॉलीथिन के बैग

जबलपुर, यशभारत। गौर-बरेला क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथिन के बैग बनाने वाली फैक्टरी में सुबह-सुबह क्राइम ब्रांच सहित जेएमसी अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई कर लाखों रूपए कीमत का कच्चा एवं निर्मित प्रोडक्ट जब्त किया है। फैक्ट्ररी में चोरी-छिपे प्रतिबंधित पॉलिथिन बनने की सूचना पुलिस को मिली थी,जिसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस और जेएमसी की टीम फैक्टरी को सील कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक सूर्या यादव निवासी जमतरा गौर क्षेत्र में फैक्टरी लगाकर भारी मात्रा में अमानक पॉलिथिन बैग का निर्माण कर रहा था। फैक्टरी में हाईटेक मशीनों ने पॉलीथिन के बैग बनाने का कार्य चल रहा था।
गौरतलब है कि शासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस, प्रशासन एवं नगरनिगम ने भी इसके विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंगल यूज पॉलिथीन बैग की गोदाम एवं फेक्ट्री में पूर्व में भी छापामार कारज़्वाई की गई हैं। टीम ने आज की कारज़्वाई में सिंगल यूज प्लॉस्टिक व कैरी बैग जब्त किए हैं।सिंगल यूज प्लॉस्टिक से बनी वस्तुए प्रतिबंधित 1 जुलाई 2022 से शासन ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। दुकानों और बाजारों में पॉलिथिन में सामान देने पर जुमानज़ लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाले छोटे-बड़े कारखानों पर भी छापामार कार्रवाई कर उत्पादन बंद कराया जा रहा है। कारज़्वाई दौरान क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेंद्र सिंह, सादिक अली, जय प्रकाश, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, अतुल गर्ग एवं नगर निगम के राजेंद्र मिश्रा टीम सहित मौजूद रहे।