गौर के खिरहनी घाट में उतराता मिला प्रौढ़ का शव : नर्मदा दर्शन करते हुए सीढिय़ों से फिसल गया पैर


जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना के गौर अंतर्गत खिरहनी घाट में एक प्रौढ़ का शव उतराते हुए देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई और नागरिकों के एक दल ने नर्मदा में उतरा रहे शव को बाहर निकाला। प्रौढ़ जमतरा में रोज मां नर्मदा के दर्शन करने आता था। लेकिन दर्शन करते हुए सीढिय़ों से पैर फिसल जाने के कारण नदी में समा गया। जिसकी डूबने से मौत हो गयी।
गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमतरा के खिरहनी घाट में सूचना मिली कि एक प्रौढ़ का शव उतरा रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को निकाला गया। जिसकी पहचान प्रेमलाल कोरी उम्र 45 वर्ष के रुप में हुई। जो गोराबाजार थाने के पीछे रहता था।
नहीं आता था तैरना
पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद आसपास पतासाजी की गई तो ज्ञात हुआ कि प्रेमलाल यहां रोज मां नर्मदा के दर्शन करने आता था। लेकिन उससे तैरते नहीं आता था। घटना के वक्त वह सीढिय़ों में खड़े होकर मां के दर्शन कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिर गया। जिसकी डूबने से मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया है।