
दिल्ली के पास गुरुग्राम में शनिवार को गो रक्षकों और पुलिस ने गो तस्करों को पकड़ने के लिए उनका 22 किमी पीछा किया। इसमें टायर फटने के बाद भी गो तस्कर रिम के सहारे गाड़ी दौड़ाते दिख रहे हैं। यही नहीं तस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को भी फेंका और पीछा कर रहे गो रक्षकों पर फायरिंग भी की।
फिल्मी स्टाइल में इतने दूर तक चली इस धर-पकड़ में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने 2 टायर के सहारे ही गाड़ी दौड़ाई और फिर खुद को घिरा हुआ देख फ्लाइओवर से कूद गए। गुरुग्राम के DCP क्राइम राजीव देशवाल के मुताबिक, करीब 6 गो तस्कर अपने गाड़ी में गाय ले जा रहे थे।। गो रक्षकों ने उनका पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की गाड़ियों ने भी उनका पीछा किया।