गोहलपुर में 1 लाख 25 हजार की चोरी : नगदी और गहने किए पार, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के कुदवारी में चोरों ने एक सूने मकान की रैकी कर, एक लाख 25 हजार की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कमल खत्री 35 वर्ष निवासी कुदवारी, ओमकार नगर ने पुलिस को बताया कि फेरी कर कपड़े का व्यवसाय करता है । कल अपने घर में ताला लगाकर मंा के साथ गाडरवारा जिला नरसिंहपुर कपड़ा व्यवसाय के लिये गया था एवं पत्नी को मायके रांझी में छोड़ दिया था । पड़ोसियों ने फ ोन पर बताया कि आपके मकान के गेट का ताला टूटा है। जिसके बाद वह गाडरवारा से वापस आया और देखा मकान के गेट का ,दरवाजा एवं कमरे का ताला टूटा था, आलमारी में रखा सामान बिखरा था घर में रखे 40 हजार रूपये सोने-चांदी के पुराने जेवर गायब थे। केाई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर नगदी एंव सोने चांदी के जेवर कुल कीमती लगभग 85 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है।