गोहलपुर में श्रीगणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियों की चोरी : रेस्टॉरेंट की ग्रिल तोड़कर हजारों का माल पार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में रेस्टॉरेंट में विराजित श्री गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियों सहित अन्य माल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। आज सुबह जब रेस्टॉरेंट मालिक पहुंचा तो मूर्तियों गायब मिली। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि धीरज शर्मा 47 वर्ष निवासी महाकोैशल नगर अधारताल ने पुलिस को बताया कि कस्तूरी रेस्टोरेंट में मैनेजर का काम करता है। कस्तूरी रेस्टोरेंट मालिक नयागांव निवासी अनिल पचौरी है। यहां काम करने वाली संजना साहू रेस्टोरेंट में ताला लगाकर चली गई थी। सुबह जब संजना साहू ने रेस्टोरेंट खोला तो देखा कि रेस्टोरेंट के बाथरूम की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है और जब किचिन एवं रेस्टोरेंट के हॉल में देखा तो सामान 1 गैस सिलेण्डर, 1 मानीटर, एक दीवाल पंखा, बर्तन ऐल्युमीनियम एवं स्टील के , 1 दीवाल घड़ी, 1 मिक्सी, गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की पीतल की छोटी मूर्ति गायब थे । शातिर चोर रात में रेस्टोरेंट के पीछे वाली खिड़की में से अंदर घुसकर लगभग 7 हजार रूपये का माल चोरी कर ले गया है।