गोहलपुर में लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार : एडवोकेट का मोबाइल छीनकर हो गए थे फरार

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के रद्दी चौकी में एक एडवोकेट का चलती बाइक में मोबाइल छीनकर फरार हुए तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। दबोचेगए तीन आरोपियों में एक नाबालिग है। पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है।
एसआई शैलेन्द्र सिंग ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद गुलाम गौस ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वह पेशे से अधिवक्ता है और 16 अगस्त 2022 को जब वह गाजी नगर मस्जिद रोड जा रहे थे, तभी तीन लुटेरे आए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। कुछ दूरी तक उन्होंने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे।
फुटेज के आधार पर दबोचा
लूट की वारदात को अंजाम देेने के बाद आरोपी भूमिगत हो चुके थे। इधर पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश करने में जुटी थी। तभी पुलिस के हाथ सीसीटीव्ही फुटेज लगे। जिसके बाद पुलिस सबूतों की कडिय़ों कों जोड़ती चली गई जिसके बाद सोहले बाबू और उमेर सहित उसके एक नाबालिग साथी को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों ने एडवोकेट के करीब 15 हजार रुपये का मोबाइल छीनकर फरार हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। जिनकी अब कुंडली खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी विजय तिवारी के मार्गदर्शन में एसआई शैलेन्द्र, सुरेश सहित, राजा भैया अजीत की सराहनीय भूमिका रही।