जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में युवक को घोंप दी चाकू : बीच रास्ते रोककर की जमकर मारपीट, पीडि़त विक्टोरिया में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत देर रात बाइक सवार युवक को बीच रास्ते रेाककर, बदमाश ने पुरानी रंजिश भुनाने पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर जब इतने से भी मन नहीं भरा तो चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीडि़त को आनन-फानन में विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां घायल का इलाज जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को लकी केशरवानी 29 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला ने बताया कि वह हितकारिणी स्कूल के बाजू में चाट का ठेला लगाता है । देर रात ठेला बंद करके पप्पू यादव के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी हरदौल मंदिर के पास पहुंचा जहां सूरज ठाकुर मिला। जिसने बाइक रोकी और गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो सूरज ठाकुर ने चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।