जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में युवक को ऑटो ने कुचला : तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए हुआ अनियंत्रित

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में मस्जिद के सामने एक बेकाबू ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए जख्मी कर दिया। घटना के दौरान युवक वाहन समेत सड़क से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरेापी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शेरा रहीश 29 साल ने बताया कि वह अमखेरा का निवासी है। दरमियानी रात मस्जिद तालाब के सामने ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 8522 के चालक ने सीधी टक्कर मारते हुए जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।