गोहलपुर में मोईन को सोहेब ने मारे चाकू: रिक्शे वाले का पता पूछने पर हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत। सब्जी मंडी गोहलपुर में दो युवकों के बीच जमकर विवाद हुआ। एक दूसरे को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच युवक ने जेब से चाकू निकालते हुए दूसरे युवक पर हमला बोल दिया जिससे उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को इलाज के ्िरलए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक के बीच विवाद का कारण एक रिक्शे वाले का पता पूछना बताया जा रहा है।
इस संबंध में थाना गोहलपुर में मोईन खान उम्र 21 वर्ष निवासी नई बस्ती गाजीनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि ऑटो चलाता है। बीती रात लगभग 10-15 बजे सब्जी मंडी गोहलपुर के पास काम्पलेक्स के बाजू से अपना ऑटो खड़ा करने गया था वहां धोबीयाना मोहल्ला निवासी सोहेब मिला जो उससे पूछा कि तूने मेरे रिक्शा वाले को देखा है क्या, उसने कहा नहीं देखा इसी बात पर सोहेब उसे गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर दाहिने गाल, दाहिने पैर की जांघ में चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपेार्ट पर धारा 294, 324, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।