जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में बारातघर से चोरों ने उड़ा दी एक्टिवा

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के दमोहनाका स्थित एमजीजी बरात घर की पार्किंग से एक एक्टिवा चोरी हो गयी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस अब सीसीटीव्ही फुटेज तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि शुभम पिता विनोद जैसवाल निवासी गौरिया प्लाट मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह शादी समारोह में गया हुआ था। जहां दरमियानी रात उसने अपनी एक्टिवा एमपी 20 एसके 0685 को पार्किंग में लगाया और जब वापस आया तो वाहन गायब था। यहां-वहां पार्किंग वालों से पता किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। पुलिस अब मौके पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज ख्ंागाल रही है।