गोहलपुर में बाइक सवार युवकों को छोटा हाथी ने रौंदा : दोनों युवकों की दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड में बेकाबू छोटा हाथी के चालक ने बाइक सवारों को सरेराह रौंद दिया। घटना के दौरान बाइक सवार छोटा हाथी के चक्के में फंस गए थे। जिसमें घटना स्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे युवक ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
थाना प्रभारी विजय तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार जितेन्द्र कोल 23 वर्ष निवासी तिवारीखेड़ा पनागर अपने साथी के साथ घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार छोटा हाथी ने बाइक सवार दोनों युवकों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में साथी युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। तो वहीं जितेन्द्र कोल को जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस आरोपी
चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
लाडले का शव देख चीख पड़े परिजन
पुलिस ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही तत्काल परिजनों को सूचित किया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों ने सुनी तो चीख पड़े। जिन्हें पुलिस स्टाफ और अस्पताल कर्मियों ने बमुश्किल सम्हाला। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।