जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में बम के धमकों से दहला संस्कार परिसर : सनसनी फैलाने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के संस्कार परिसर में दरमियानी रात कि न्हीं अज्ञात आरोपियों ने एक पीडि़त के घर के सामने बम पटक कर मौके से फरार हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार टीव्ही देख रहा था। अचानक बम के धमकों को सुन पूरा मोहल्ला घर के बाहर आ गया। लेकिन तब तक अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनोज सिंग भदोदिया ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह संस्कार परिसर, अमखेरा रोड का निवासी है। देर रात जब वह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर टीव्ही देख रहा था। तभी बम के धमाकों की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो कोई अज्ञात आरोपी सुतली बम फोड़कर फरार हो चुके थे। बमकांड के बाद पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।