जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में परिजन गए थे दशहरा घूमने अधेड़ ने लगा ली फांसी : शराब पीने का था आदी, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर की नट बस्ती ने एक शराबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त यह घटना हुई परिजन दशहरा घूमने गए थे। जब लौटकर आए तो देखा कि अधेड़ फंदे पर लटका था। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि नट बस्ती निवासी कालीचरण पिता मानसिंग चौधरी 46 साल ने घर में पंखे पर लटककर फांसी लगा ली। जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि अधेड़ फंदे पर लटका था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब का अधिक सेवन करता था। मामले की जांच जारी है।