जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में नवविवाहिता ने पी लिया जहर : मेडिकल में इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत नवविवाहिता ने तनाव के चलते जहर पी लिया। जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने जीरो की कायमी कर, अग्रिम कार्रवाई हेतु डायरी गोसलपुर थाना भेजी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय महिला की शादी गोसलपुर में सराफ परिवार में हुई थी। महिला ने दरमियानी रात जहर पी लिया। जिसे आनन-फानन में गोसलपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर होकर भर्ती हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस कार्रवाई जारी है।