गोहलपुर में दो पक्षों में संघर्ष : जमकर चले डंडे, वृद्ध मेेडिकल अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के चंडालभाटा में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान दोनों ही ओर से लोग बुरी तरह घायल हुए है। वहीं, हादसे में एक वृद्ध के ऊपर प्राणघातक हमला करते हुए डंडे और लात घूसों से वार कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसके बाद आनन-फानन में वृद्ध को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र राय पिता स्वर्गीय सुंदर राय 60 वर्ष निवासी सीओडी कॉलोनी ने बताया कि वह दुकान संचालक है। पार्किंग को लेकर मिथलेश चौकसे और उसके पुत्रों ने विवाद करते हुए जमकर गालीगलौच की, जब उन्होंने विरोध किया तो डंडे से हमला कर घायल कर दिया। वहीं, मिथलेश चौकसे की ओर से भी शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।