गोहलपुर में जीजा का विवाद सुलझाना साले को पड़ा भारी : पत्थरों से हमला कर फोड़ दिया सिर, पूरे परिवार से की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर में जीजा का विवाद सुलझाना साले को उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपियों ने पत्थरों से हमला कर साले का सिर फोड़ दिया और पूरे परिवार से जमकर मारपीट कर, घायल कर दिया। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ललित सिंह कोष्ठा 34 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर ने बताया कि वह सीमेण्ट की दुकान चलाता है । देर रात उसके जीजा मनोज कोष्ठा का आकाश यादव एवं हरीश पटेल दोनों निवासी नर्मदा नगर विवाद कर झूमाझपटी कर रहे थे। वह बीच बचाव करने एवं समझाने लगा तो आकाश एवं हरीश दोनों उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे एवं पत्थर से हमलाकर सिर एवं पैर में चोट पहॅुचा दी, बीच बचाव करने आये सीमा कोष्टा, कुमार गोरव, देवेन्द्र कोष्टा, मनोज कोष्टा के साथ भी दोनों ने हाथ मुक्को से मारपीट कर घायल कर दिया।